दुल्हे को दूसरी लड़की से चिपकना पड़ गया भारी, दुल्हन ने स्टेज पर ही जड़ दिया थप्पड़, देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं दूल्हा-दुल्हन मैरिज चेयर पर बैठे हुए हैं। मालूम होता है कि कुछ देर…

n61101924817164486443347a5de85126bc597c036840382a832753e950cdcec1fa3cf101a593cbc87ea0ad

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं दूल्हा-दुल्हन मैरिज चेयर पर बैठे हुए हैं। मालूम होता है कि कुछ देर पहले ही जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। अब सारे मेहमान बारी-बारी आकर दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचाने में लगे हुए हैं। इसी दौरान एक लड़की आती है और दूल्हे के बगल में बैठ जाती है। फोन निकालकर वो उसके साथ सेल्फी लेना चाहती है। सेल्फी के दौरान दूल्हा भी उस लड़की के नजदीक आता है। टेढ़ी आंखों से देख रही दुल्हन को ये सब बर्दाश्त नहीं हुआ और वो एकदम से झल्ला जाती है। इतना ही नहीं सबके सामने उसने दूल्हे के झापड़ भी रसीद कर दिया।

https://www.instagram.com/reel/C7CLDJ6yxdB/?igsh=am1seDF5bnprMno5