अस्पताल को दान में मिले ICU को भी नहीं चला सकी सरकार

पिथौरागढ़। जनपद के सबसे बड़े जिला अस्पताल में आईसीयू धूल झांक रहे हैं। जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल 2018 को हंस फाउंडेशन ने ढाई करोड़…

news

पिथौरागढ़। जनपद के सबसे बड़े जिला अस्पताल में आईसीयू धूल झांक रहे हैं। जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल 2018 को हंस फाउंडेशन ने ढाई करोड़ की लागत से अस्पताल में आईसीयू बनाया था लेकिन स्टाफ के अभाव में मरीजों को आईसीयू का लाभ नहीं मिल रहा है। तीन साल से अधिक समय हो गया है पर सरकार अब तक आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति नहीं कर सकी है।

बताते चलें कि अत्याधुनिक मशीनें होने के बावजूद इमरजेंसी में मरीजों को मैदानी क्षेत्रों की दौड़ लगानी पड़ रही है। आईसीयू संचालन को चिकित्सक सहित 24 पदों पर तैनाती होनी है। क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है।