सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, अब हर तीज त्योहार पर अकाउंट में हो जाएंगे इतने रुपए क्रेडिट

केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए अब एक नई योजना चालू की गई है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए…

The government gave a big gift to women, now this much money will be credited to their account on every festival

केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए अब एक नई योजना चालू की गई है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार कुछ ना कुछ प्रयास करती ही रहती है। सरकार चाहती है कि आधी आबादी जितनी मजबूत होगी उतना ही परिवार खुशहाल भी होगा इसलिए सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई योजना चलाई है जिससे महिलाओं की स्थिति और बेहतर हो जाएगी।

केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारी भी महिलाओं की आर्थिक हालात को ठीक करने के लिए कई स्कीम में चलती रहती है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने त्योहार से पहले सभी महिलाओं के खाते में ₹1000 देने का ऐलान किया है।

सरकार के इस कदम से महिलाओं में काफी उत्साह है। यह महतारी वंदन योजना के तहत किस्त जारी की जाएगी। सरकार ने तीज त्योहार को देखते हुए महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपये भेजने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को लाभ पहुंचेगा।

6 सितंबर को देश भर में तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है इससे पहले सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की थी जिससे महिलाओं को काफी फायदा भी होगा इससे महिलाओं के आर्थिक स्थिति भी सुधरेगा। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने तीज के मौके के पहले ही राज्य की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की किस्त जारी कर दी है। सरकार ने महिलाओं के खाते में 1000 रुपये भेजे हैं।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना बीजेपी सरकार ने लागू की थी। इसी साल मार्च के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की योजना को शुरू किया था। प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर पहले किस्त महिलाओं के खाते में भेजी थी। यह सातवीं किस्त है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार लाभार्थी महिलाओं को हर महीने ₹1000 देती है।