Digital strike: मोदी सरकार ने 18 भारतीय Youtube channels पर लगाया बैन, जानिए इसकी वजह

Information and Broadcasting Ministry मेंने fake news और anti India content पोस्ट करने के लिए 18 भारतीय और चार पाकिस्तानी न्यूज़ चैनलों को ब्लॉक कर…

news

Information and Broadcasting Ministry मेंने fake news और anti India content पोस्ट करने के लिए 18 भारतीय और चार पाकिस्तानी न्यूज़ चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही Ministry ने 3 Twitter account, 1 ​​Facebook account और 1 news website को भी block किया। बता दें कि मंत्रालय ने एक बयान ने कहा कि इन YouTube channels ने दर्शकों को गुमराह करने के लिए TV news channel के logo और fake thumbnail का यूज किया।


Fake content किया जा रहा था पोस्ट
मंत्रालय ने कहा कि इन YouTube channels का इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बलों, जम्मू और कश्मीर जैसे विभिन्न विषयों पर fake news पोस्ट करने के लिए किया गया था, साथ ही पाकिस्तान से संचालित कई social media account द्वारा anti India content शेयर किया गया था। कुछ मामलों में भारत के खिलाफ fake news को पाकिस्तान से फैलाया जा रहा था।


इसके साथ कहा गया, ‘यह देखा गया कि इन भारतीय YouTube आधारित चैनलों द्वारा Ukraine में मौजूदा स्थिति से संबंधित बड़ी मात्रा में fake content post किया और इसका उद्देश्य अन्य देशों के साथ भारत के विदेशी संबंधों को खतरे में डालना है।’ बता दें, block YouTube channels की total viewership 260 करोड़ से अधिक थी।


दिसंबर से अब तक block किए 78 YouTube चैनल्स
बता दें दिसंबर से लेकर अब तक ministry ने 78 YouTube channels को block किया है। इसके अलावा कई social media accounts भी हैं, जिनको बैन किया गया है। यह accounts गलत जानकारी फैला रहे थे।


इस फैसले के साथ पिछले साल दिसंबर से अब तक ministry ने 78 YouTube channels को block किया है। इसके साथ ही कई social media accounts को भी ban किया गया है।