हर कोई अपनी ज़िंदगी में एक ऐसा रिश्ता चाहता है जो उसके दिल के सबसे करीब हो। कोई ऐसा जिससे गहरा जुड़ाव हो, जो समझे, साथ निभाए और जीवनभर का साथी बन सके। कई बार इस खास इंसान को ढूंढने में सालों लग जाते हैं, तो कभी-कभी किस्मत इतनी मेहरबान होती है कि सही इंसान अचानक ही मिल जाता है। स्कॉटलैंड की एक लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने एक डेटिंग ऐप पर अपने लिए एक साथी पाया, जिससे उसका रिश्ता जल्द ही गंभीर हो गया।
लड़की और लड़के का रिश्ता मज़बूत होता चला गया और फिर एक दिन लड़के ने उसे अपने माता-पिता से मिलवाने का प्रस्ताव रखा। दोनों एक बार में पहुंचे, जहाँ लड़के के माता-पिता पहले से मौजूद थे। लड़की जब अपने होने वाले ससुर को देखकर मिली, तो उसका चेहरा अचानक ही सन्न रह गया। उस पल कुछ ऐसा हुआ जिसने उसके रिश्ते को एक कठिन मोड़ पर ला खड़ा किया।
लड़की को अपने बॉयफ्रेंड के पिता को देखते ही महसूस हुआ कि उसने उन्हें पहले भी कहीं देखा है। थोड़ी देर में उसे याद आया कि क्रिसमस के दौरान उसी बार में उसकी मुलाकात इनसे हुई थी। तब उसने सोचा था कि वे बस किसी आम अजनबी की तरह हैं जो थोड़े हैंडसम और उम्र से यंग दिखते हैं। उस समय लड़की ने खुद उन पर दिलचस्पी दिखाई थी और वे दोनों कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी कर चुके थे। जब यह पूरा वाकया लड़की को याद आया, तो वह शर्म और उलझन में डूब गई।
अब वह इस उलझन में है कि अपने रिश्ते को किस दिशा में ले जाए। एक तरफ उसका दिल उसे उसके बॉयफ्रेंड से जुड़ने और एक स्थायी रिश्ता बनाने के लिए कह रहा है, जबकि दूसरी तरफ उसका अतीत उसे पीछे खींच रहा है। यह ऐसा मोड़ है जहाँ कोई भी फैसला लेना आसान नहीं होता, क्योंकि यहाँ सिर्फ दो लोगों की भावनाएं नहीं जुड़ी हैं, बल्कि पूरे परिवार की गरिमा और रिश्तों की जटिलता भी दांव पर लगी है।