गाजर मूली नहीं बल्कि सांप को कच्चा चबा गई लड़की, वीडियो देखकर आपको भी आ जाएगी घिन

यदि हमारी आंखों के सामने सांप आ जाए तो डरके मारे हम हल्ला करने लग जाते है। ऐसा लगता है जैसे वह सांप न हमारी…

यदि हमारी आंखों के सामने सांप आ जाए तो डरके मारे हम हल्ला करने लग जाते है। ऐसा लगता है जैसे वह सांप न हमारी जान ले लेगा। ऐसे में हम खुद बचाने का प्रयास करते है।

भले वो सांप बिना जहर वाला ही क्यों न हो। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां पर लोग इन सांपों को देखकर डरते नहीं हैं, बल्कि उन्हें अपना खाना समझकर पकड़ लेते हैं और खा जाते है। चीन से लेकर वियतनाम तक में लोग सांपों को मारकर खा जाते हैं। लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो इन सबसे भयावह है। वीडियो में एक लड़की सांप को गाजर-मूली की तरह कच्चा चबाती हुई नजर आ रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @asmrmukbangworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की के सामने थाली में सांप रखे हुए हैं।साथ में हरी सब्जियां भी हैं। इनमें से एक सांप को लड़की अपने हाथों में लेकर उसे नोंच-नोंचकर कच्चा खाने लग जाती है। यह वीडियो दक्षिण कोरिया का है।

बता दें कि दक्षिण कोरिया में अजीबोगरीब खान-पान को लेकर एक टीवी शो आता है, जिसका नाम मुकबांग है.।यह काफी पॉपुलर शो है। यह वीडियो भी संभवत: उसी शो का हिस्सा है।

https://www.instagram.com/reel/C70s8CpAsdb/?igsh=engyYmR1emJsOWRx