राजधानी की सड़कों पर तेज रफ्तार का खेल खत्म, अब हर वाहन पर होगी पैनी नजर

हाईकोर्ट के आदेश के बाद देहरादून में तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एक अत्याधुनिक प्रणाली लागू की गई है। अब जैसे…

हाईकोर्ट के आदेश के बाद देहरादून में तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एक अत्याधुनिक प्रणाली लागू की गई है। अब जैसे ही कोई वाहन तय गति सीमा से अधिक चलता है, उसकी जानकारी तुरंत वाहन मालिक, नजदीकी थाना, पुलिस नियंत्रण कक्ष और गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को भेज दी जाएगी। इसके बाद पुलिस बिना देर किए कार्रवाई कर सकेगी।

इस नई व्यवस्था के तहत मोहकमपुर, प्रेमनगर और डीआईटी क्षेत्र में विशेष कैमरे लगाए गए हैं, जो तेज गति से चल रहे वाहनों की तस्वीर खींचकर कंट्रोल रूम को भेजेंगे। यह पूरी प्रक्रिया स्वचालित होगी, जिससे मानवीय देरी की संभावना न के बराबर होगी। देहरादून में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर इस सिस्टम से जोड़े गए हैं, ताकि वे तुरंत अलर्ट होकर कार्रवाई कर सकें।

इस तकनीक को विकसित करने और लागू करने का कार्य देहरादून की कंपनी साइनोटेक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन को सौंपा गया है। यदि यह ट्रायल सफल रहता है, तो इस प्रणाली को पूरे उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और यातायात को सुरक्षित बनाना है। नई तकनीक के आने से यातायात पुलिस को तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण रखने में काफी आसानी होगी, जिससे राज्य में सड़क सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी।