वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से वनाग्नि से होने वाले पर्यावरण नुकसान व होने वाले प्रदूषण की जानकारी भी दी. इस मौके पर वनक्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि वन हमारे राज्य और समाज की बहुमूल्य संपदा है.इसे आग से बचाने के लिए जनता को भी आगे आकर समाज का सहयोग करना होगा.
वन बीट अधिकारी कठपुड़िया त्रिभुवन उपाध्याय ने भी वनों को आग से बचाने के लिए सहयोग देने की अपील की.उन्होंने कहा कि वनों को आग वनसंपदा को नुकसान होने के साथ ही मानव जीवन भी प्रभावित होता है.पशु पक्षी और प्राकृतिक जलस्रोत भी प्रभावित होते हैं.
इस मौके पर ग्राम प्रधान ज्योली देव सिंह भोजक,हरीश सिंह बिष्ट,सहित ज्योली और बसर गांवों के अनेक ग्रामीण मौजूद थे सभी ने विभाग की इस पहल के लिए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही.