आज शाम दिखेगी रणवीर सिंह के टीवी शो की पहली झलक

मुंबई: पिछली सदी के सबसे बड़े सितारे का खिताब जीतने वाले अमिताभ बच्चन ने 20 साल पहले बड़े परदे का छोटे परदे से जो संगम…

मुंबई: पिछली सदी के सबसे बड़े सितारे का खिताब जीतने वाले अमिताभ बच्चन ने 20 साल पहले बड़े परदे का छोटे परदे से जो संगम कराया था, उस संगम पर एक नया घाट अब हिंदी सिनेमा के मौजूदा नंबर वन हीरो रणवीर सिंह बनाने जा रहे हैं। हिंदी सिनेमा के जिन चोटी के सितारों ने छोटे परदे के रियलिटी शोज में कदम रखकर कामयाबी पाई उनमें अमिताभ बच्चन और सलमान खान के नाम प्रमुख रहे हैं। रणवीर सिंह इन्हीं नंबर वन सितारों की परिपाटी में नया पाठ लिखने को तैयार है। छोटे परदे पर शाहरुख खान, गोविंदा, अनुपम खेर जैसे सितारे भी गेम शोज होस्ट कर चुके हैं, लेकिन इनके शोज ज्यादा सफल नहीं हो सके। भारतीय टेलीविजन के हिंदी मनोरंजन चैनलों में किसी अभिनेत्री ने अभी तक ऐसा कोई बड़ा धमाका नहीं किया है जिसमें किसी रियलिटी शो का पूरा दारोमदार उस अदाकारा के कंधों पर हो।

सुपर सितारे रणवीर सिंह के टेलीविजन डेब्यू की खबर सबसे पहले ‘अमर उजाला’ ने ही पूरी दुनिया को दी थी। उनके पहले टेलीविजन शो ‘द बिग पिक्चर’ की पहली झलक के मुहूर्त का समय शनिवार शाम पौने सात बजे का निकला है। डिजिटल दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ‘द बिग पिक्चर’ वूट पर भी उपलब्ध होगा। टेलीवजन पर शुरुआत करने के बारे में रणवीर सिंह कहते हैं, ‘‘कलाकार के रूप में प्रयोग करने व खोज करने की मेरी लालसा निरंतर चलती रहती है। भारतीय सिनेमा ने मुझे सब कुछ दिया है। अभिनेता के रूप में आगे बढ़ने व अपने कौशल का प्रदर्शन करने का ये मेरे लिए एक मजबूत मंच बना और इसके जरिये दर्शकों ने मुझे अपार स्नेह भी दिया। अब मैं ‘कलर्स’ के ‘द बिग पिक्चर’ नाम के शो के साथ टेलीविजन पर पहली बार उनके साथ जुड़ रहा हूं। नए जमाने के साथ तेजी से दुनिया में अपनी धमक दिखा रही देश की नई पीढ़ी की सोच वाले इस क्विज शो की बुनावट ने मुझे आकर्षित किया।’’

रणवीर सिंह ने बीते साल ही सिनेमा में अपने 10 साल पूरे किए हैं। उनका पहला टीवी शो सामान्य ज्ञान और याददाश्त का एक अनोखा शो होगा। इसमें लोगों को तस्वीरें पहचान कर लाखों जीतने का मौका मिलने वाला है। रणवीर को अपना पहला मौका भी हमेशा याद रहता है। ये यादगार लम्हा उनके लिए अपनी पहली फिल्म “बैंड बाजा बारात” के लिए चुना जाना रहा। वह बताते हैं, “आज भी जब मैं उस लम्हे के बारे में सोचता हूं, तब मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मेरे जैसे बैकग्राउंड वाले किसी कलाकार को इतना बड़ा ब्रेक मिलना वाकई कल्पना से परे था। मेरा मानना रहा है कि अगर आप पूरी लगन से कोशिश करें तो सपने वाकई पूरे होते हैं। इस पूरे सफर में मैंने काफी कुछ सीखा है। हर गुजरते साल के साथ मैंने अभिनय कला के बारे में थोड़ा और सीखा है। खुद को और करीब से जाना है।”