T20 WC के लिए आज रवाना होगा भारतीय टीम का पहला बैच, रोहित शर्मा और ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल!

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है और सभी की नजरें अब टीम इंडिया के अमेरिका रवाना होने…

IMG 20240525 WA0006

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है और सभी की नजरें अब टीम इंडिया के अमेरिका रवाना होने पर टिकी हैं। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में जगह मिली है और वे लीग के अपने 4 मैच अमेरिका में खेलेंगे।

भारतीय टीम का पहला बैच 25 मई को अमेरिका रवाना होगा। इस बैच में आईपीएल 2024 में फ्री हो चुके खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी शामिल हैं।

पहले बैच में शामिल हो सकने वाले खिलाड़ी:

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
  • सूर्यकुमार यादव
  • शिवम दुबे
  • अक्षर पटेल
  • रवींद्र जडेजा
  • ऋषभ पंत
  • कुलदीप यादव
  • अर्शदीप सिंह
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद सिराज

आईपीएल फाइनल के बाद दूसरे बैच में संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल, आवेश खान और रिंकू सिंह अमेरिका रवाना होंगे।

टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से मुकाबला होगा। 12 और 15 जून को अमेरिका और कनाडा के खिलाफ मैच खेले जाएंगे।

हालांकि उससे पहले टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

भारतीय फैंस टीम इंडिया के टी20 विश्व कप अभियान का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।