कैंसर से लड़ रहा था पिता लेकिन जिंदगी की जंग हार गया बेटा, मायूस होकर खुद को मारी गोली

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक युवक ने खुद को गोली मार ली। युवक पिता की बीमारी और…

n6587161261743672288656991b37a5308db125313afa208cb888874dea351636a9dbca4fe323765487f770

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक युवक ने खुद को गोली मार ली। युवक पिता की बीमारी और आर्थिक तंगी से काफी परेशान था फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसका पोस्टमार्टम करवा रही है। इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, जानसठ थाना इलाके के राजपुर कलां गांव में बैंक कर्मी सन्नी उर्फ पीलू (26) का गोली लगा शव कमरे में पड़ा मिला। हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच शुरू हुई तो मामला आत्महत्या का निकला।


मृतक के पिता प्रदीप कुमार को कैंसर है। उपचार के लिए लगातार काफी खर्च हो रहा था और घरेलू तनाव भी लगातार बना हुआ था जिसकी वजह से उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सन्नी उर्फ पीलू मुजफ्फरनगर स्थित एचडीएफसी बैंक में कार्य करता था।


गांव बसेड़ा शाम को सन्नी के फूफा महक सिंह का निधन हो गया था। परिवार के सारे लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर से चले गए। घर में सनी उसकी बहन तान्या, चचेरा भाई सचिन और बेटा पप्पू और चचेरी बहन निक्की पुत्री मुन्नू थे।


रात के समय शनि अपने मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह करीब 6:00 बजे तान्या भाई को जगाने कमरे में गई तो खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था।


गांव में हत्या की चर्चा तुरंत फैल गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच में पता चला कि मृतक की दाई आंख के ऊपर माथे पर गोली लगी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।


जांच में हत्या के साक्ष्य नहीं मिले। चचेरे भाई सचिन और परिवार के लोगों से जानकारी ली। जांच में सामने आया कि सन्नी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। सीओ ने बताया कि सन्नी के पिता प्रदीप पिछले कईं वर्षों से कैंसर से पीड़ित है, उसके इलाज में काफी पैसा खर्च हो चुका है।


परिवार में सन्नी ही इकलौता कमाने वाला था। वह पिता की बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तनाव में चल रहा था। पुलिस ने तमंचे में फंसा खाली खोखा और जिंदा कारतूस कमरे से बरामद किए हैं।