Pithoragarh : जिले में 28 उम्मीदवारों की किस्मत हुई ईवीएम में कैद

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के बीच जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 28 प्रत्याशियों की किस्मत जनता ने ईवीएम में…

The fate of 28 candidates in the district was imprisoned in EVMs

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के बीच जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 28 प्रत्याशियों की किस्मत जनता ने ईवीएम में कैद कर दी है, जनता ने किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना इसकी सच्चाई अब आगामी 10 मार्च को ही सामने आएगी।

जिले की पिथौरागढ़ विधानसभा से 7 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में ताल ठोकी। हालांकि इस सीट पर सोमवार को मतदान के दिन तक मुख्य मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही नजर आया।

pth

यहां से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक चंद्रा पंत और कांग्रेस से पूर्व विधायक मयूख महर मैदान में हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश पुनेड़ा और निर्दलीय नितिन मारकाना समेत बसपा, सपा व आजाद पार्टी उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनकी किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।

प्रदेश की चर्चित सीटों में से एक डीडीहाट में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल, निर्दलीय किशन सिंह भंडारी, आप पार्टी के दीवान सिंह मेहता, यूकेडी के गोविंद सिंह समेत 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां पिछली पांच बार के विधायक चुफाल, कांग्रेस के पाल और निर्दलीय भंडारी के बीच तगड़ा मुकाबला नजर आया। हालांकि अब देखना होगा कि मतदाताओं ने किसकी किस्मत का सितारा बुलंद किया है।

didihat

अब 10 मार्च का इंतजार

धारचूला सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और पिछले दो बार के विधायक हरीश धामी तथा इस बार भाजपा के चेहरे धन सिंह धामी को भी अब 10 मार्च का बेसब्री से इंतजार है। इनके अलावा इस सीट से आप, यूकेडी समेत 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि चुनावी माहौल को देखते हुए मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही नजर आया।

dharchula

जिले की चौथी सीट गंगोलीहाट में कुल 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां से बीजेपी के फकीर राम टम्टा, कांग्रेस प्रत्याशी खजान चंद, आप पार्टी प्रत्याशी बबीता चंद व बसपा की रेखा समेत सभी 6 उम्मीदवारों का भाग्य वोटरों ने ईवीएम में बंद कर दिया है। प्रत्याशियों समेत जनता को भी अभी तीन सप्ताह बाद बंद ईवीएम के खुलने का बेसब्री से इंतजार है।

gangolihat