तिरुपति मंदिर से प्रसाद लेकर लौटा परिवार, लेकिन प्रसाद के लड्डू में जो मिला उसे देख हो गए क्रोधित

आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के लड्डू यानी प्रसाद को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। तिरुपति लड्डू में जानवरों की चर्बी…

The family returned with Prasad from Tirupati temple, but got angry after seeing what they found in the Prasad Laddu

आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के लड्डू यानी प्रसाद को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। तिरुपति लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली की तेल की मिलावट के आरोप आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने खुद लगाए।


इसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया।
जब यह सब चल रहा था तो इस बीच एक परिवार तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए गया। परिवार तिरुपति दर्शन करने के बाद प्रसाद लेकर अपने घर लौटा। वह इस प्रसाद को पूरे गांव में बांटना चाहता था। लेकिन तिरुपति से लाए लड्डू का पैकेट जब उन्होंने खोल कर देखा तो हैरान हो गए।

परिवार को एक लड्डू के पैकेट में गोंद (Amber) मिला, जिसको देख वह बेहद क्रोधित हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोल्लागुडेम पंचायत के अंतर्गत कार्तिकेय बस्ती में रहने वाली डोंथु पद्मावती, जो अपने प्रियजनों को पवित्र प्रसाद वितरित करना चाहती थीं, पैकेट में गोंद मिलने से दुखी हो गए।


उनके बेटे डोंथु पवन कुमार ने कहा कि उनकी मां 19 सितंबर को तिरुपति गई थीं और 21 सितंबर को वापस लौटीं। लड्डू में गोंद पैकेट मिलने से परिवार स्तब्ध रह गया। यह खबर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। परिणामस्वरूप, तिरुपति के भक्त एक बार फिर टी TTD की हरकतों पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। डोंथु पद्मावती ने इस चौंकाने वाली घटना पर अपनी निराशा व्यक्त की।