Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड में बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने के संभावित तारीख आई सामने, जाने कैसे देख पाएंगे स्कोरकार्ड

उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 21 फरवरी 2025 से शुरू हो गए हैं। ये बोर्ड परीक्षाएं 11 मार्च 2025 तक चलेंगे। राज्य…

The expected date of release of board exam results in Uttarakhand has come out

उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 21 फरवरी 2025 से शुरू हो गए हैं। ये बोर्ड परीक्षाएं 11 मार्च 2025 तक चलेंगे। राज्य में बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। इस बार बोर्ड एग्जाम में करीब 2 लाख से ज्यादा बच्चे उपस्थित हुए हैं।

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं समय पर शुरू होकर समय पर समाप्त हो जाएंगे। ऐसे में वहां का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी हो सकता है।

इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल तक जारी होने की पूरी संभावना है। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इन्हीं वेबसाइट से स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

पिछले साल कब जारी हुआ था बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट

आपको बता दे की 2024 में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था। पिछले साल बोर्ड एग्जाम 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च 2024 के बीच आयोजित किए गए थे। इन बोर्ड एग्जाम में कुल ढाई लाख से ज्यादा स्टूडेंट बैठे थे।

इसमें 10वीं के 1,15,606 और 12वीं के 94,748 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद इन स्टेप्स के जरिए देख पाएंगे परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही कैंडिडेट्स को रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।

इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Reply