कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन का इंजन हुआ फेल, ऋषिकेश से जा रही थी दिल्ली, कई ट्रेन प्रभावित

ऋषिकेश से दिल्ली जा रही कांवड़ स्पेशल ट्रेन का रायवाला के समीप सौंग नदी पुल पर इंजन फेल हो गया। इस दौरान ट्रेन करीब 45…

The engine of the Kanwar Mela special train failed, it was going from Rishikesh to Delhi, many trains affected

ऋषिकेश से दिल्ली जा रही कांवड़ स्पेशल ट्रेन का रायवाला के समीप सौंग नदी पुल पर इंजन फेल हो गया। इस दौरान ट्रेन करीब 45 मिनट खड़ी रही।

इसके चलते हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-ऋषिकेश रेल खंड पर रेल यातायात प्रभावित रहा।

अमृतसर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां-तहां रुक गईं। रायवाला रेलवे क्रासिंग का फाटक भी काफी देर तक बंद रहा। जिसके चलते हरिद्वार हाईवे तक जाम लग गया।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक करीब नौ बजे कांवड़ स्पेशल ट्रेन का इंजन सौंग नदी पुल पर फेल हो गया। बेहद संकरे पुल के कारण रेलवे कर्मचारियों को इंजन तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन का प्रेशर टूट गया था।

ऋषिकेश से रायवाला के बीच चढ़ाई भी है जिसके चलते प्रेशर नहीं बन सका। ट्रेन में कांवड़ यात्रियों की संख्या भी क्षमता से बहुत अधिक थी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से इंजीनियर मौके पर पहुंचे उन्होंने इंजन में आई तकनीकी खराबी दूर की, जिसके बाद करीब 45 मिनट बाद कांवड़ स्पेशल ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई।

ट्रेन का इंजन फेल होने से कई रेलगाड़ियों की रफ्तार पर असर पड़ा। देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही अमृतसर एक्सप्रेस को रायवाला क्रासिंग पर सिग्नल नहीं मिल सका।

कांवड़ एक्सप्रेस का योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से दिल्ली के बीच 22 जुलाई से संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दो अगस्त तक चलनी है। ट्रेन ऋषिकेश से रात 8:35 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, शामिली, शहादरा होते हुए सुबह 4:15 बजे दिल्ली पहुंचती है।