वैसे तो हाथी दिखने में बहुत सीधा दिखता है। लेकिन जब वह गुस्से में आकर हमला करने करने में आता है तो शेर यानी जंगल का राजा भी उससे डरने लगता है।
Elephant attacks the lioness but spares cubs pic.twitter.com/fR4mAYLHh2
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 15, 2024
इस बात पर विश्वास करना है तो एक वायरल वीडियो है जिसमें आप देख सकतें है कि हाथी शेरनी और उसके बच्चों पर किस तरह से हमला कर रहा है। इस दौरान शेरनी तो किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग जाती है लेकिन उसके बच्चे वहीं छूट जाते है। यह वीडियो ट्विटर अकाउंट @AMAZINGATURE आईडी पर शेयर किया गया है। देखिए वीडियो