ND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले Mumbai के लिए stadium में दर्शकों की सीमा तय हो गई है. राज्य सरकार ने केवल 25% दर्शकों को entry की permission दी है.
IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 December के बीच Mumbai के वानखेड़े stadium में खेला जाएगा. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को match में दर्शकों की अधिकतम सीमा तय कर दी है. राज्य सरकार ने वानखेड़े stadium में केवल 25% दर्शक क्षमता के लिए एक आदेश जारी किया है.
राज्य सरकार ने वानखेड़े stadium में केवल 25% दर्शक क्षमता के लिए एक order जारी किया है.
वानखेड़े stadium के क्षमता 33,000 दर्शकों की है. यानी अब केवल 8,250 दर्शक ही दूसरे test match को stadium में जाकर देख सकेंगे. महाराष्ट्र और मुंबई में corona के मामलों में अब गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन South Africa में नए Variants के सामने आने पर राज्य सरकार सतर्कता बरत रही है.
Mumbai cricket association के chairman मिलिंद नार्वेकर ने कहा है, ‘South Africa में मिले नए corona Variants को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार भीड़भाड़ वाले आयोजनों में बहुत सतर्कता बरत रही है. फिर भी Mumbai test में 25% दर्शकों की permission देने के लिए हम government के आभारी हैं.’ महाराष्ट्र सरकार के राजस्व और वन विभाग, आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग ने शनिवार को एक order जारी कर कहा है कि खुली जगह पर होने वाले किसी भी program में 25 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकते हैं.