सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर ने एक्टर से की यह मांग, मांग तो नहीं रहा लेकिन….

सैफ अली खान को जिस ऑटो ड्राइवर ने जख्मी हाल में लीलावती अस्पताल पहुंचाया था, उस ऑटो ड्राइवर ने सैफ से एक गिफ्ट की मांग…

The driver who took Saif to the hospital made this demand from the actor, he was not asking for it but…

सैफ अली खान को जिस ऑटो ड्राइवर ने जख्मी हाल में लीलावती अस्पताल पहुंचाया था, उस ऑटो ड्राइवर ने सैफ से एक गिफ्ट की मांग की है। दरअसल, हमले के बाद ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ही सैफ को अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

इतना ही नहीं, भजन सिंह ने सैफ की हालत देख उनसे पैसे भी नहीं लिए थे। ऐसे में सैफ भावुक हो गए। अस्पताल से जैसे ही सैफ को छुट्टी मिली तो वह सीधे भजन सिंह राणा से मिलने के लिए पहुंचे और उन्हें कथित तौर पर 50 हजार रुपये भी दिए।

भजन सिंह राणा ने पीटीआई में दिए बयान में कहा, “मैंने उनसे (सैफ से) वादा किया है और मैं उस पर कायम रहूंगा। लोगों को इस बारे में अटकलें लगाने दीजिए। लोगों को कहने दीजिए कि उन्होंने (सैफ) मुझे 50 हजार दिए हैं, 1 लाख रुपये दिए, लेकिन मैं राशि का खुलासा नहीं करना चाहूंगा। उन्होंने मुझसे यह जानकारी साझा न करने का अनुरोध किया है और मैं उनसे किया अपना वादा निभाऊंगा, जो भी हो, यह उनके और मेरे बीच की बात है।”

वहीं इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए बयान में भजन सिंह राणा ने कहा, “अगर वह मुझे उपहार में नया रिक्शा देना चाहें तो मैं उसे स्वीकार कर लूंगा। मांग तो नहीं रहा मगर अगर उनकी इच्छा होगी और देना चाहेंगे तो ले लूंगा। मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने जो किया है उसके लिए मुझे कुछ मिला या मैं उस चीज के लिए लालच कर रहा हूं।”

Leave a Reply