बस चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, पेड़ से टकराकर गड्ढे में घुसी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार

उत्तराखंड नैनीताल जिले के रामनगर में आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां रामनगर डिपो की रोडवेज बस के चालक को चलती बस…

The driver had a heart attack while driving the bus, the bus hit a tree and fell into a ditch, passengers started screaming

उत्तराखंड नैनीताल जिले के रामनगर में आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां रामनगर डिपो की रोडवेज बस के चालक को चलती बस में हार्ट अटैक आ गया। जिससे बस नियंत्रण खो बैठी और पेड़ से टकराते हुए एक गड्ढे में जाकर रुक गई। बस में 38 पैसेंजर सवार थे। बस चालक और एक यात्री को चोटें आई हैं।


जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो की एक बस सोमवार सुबह 11:00 बजे रामनगर से यात्रियों को लेकर दिल्ली के रास्ते गुड़गांव के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है है कि इसी बीच पिरूमदारा से आगे हल्दुआ के समीप बस चालक बस के स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा। बस समीप में ही सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर घिसटते हुए एक गड्ढे में जाकर रुक गई।


इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि बस चालक शाहिद निवासी मुरादाबाद का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने के शाहिद बस के स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस पहले पेड़ से टकराई। इसके बाद एक गड्ढे में जाकर रुक गई।


चालक के साथ ही बस में सवार मुकीम नाम का यात्री जो कि रामनगर निवासी है, वह भी इस दुर्घटना में घायल हो गया। बस में सवार अन्य सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में घायल चालक और यात्री को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना के पास परिवहन निगम के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच में जुट गए।

रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के चिकित्सक डॉक्टर सागिर ने बताया कि इस बस दुर्घटना में दो लोग घायल हैं। घायलों में एक चालक है जो मुरादाबाद का रहने वाला है। चालक शाहिद की उम्र लगभग 40 वर्ष है। डॉक्टर सागिर ने बताया कि चालक का बीपी काफी बढ़ा हुआ है। एक अन्य यात्री भी घायल हुआ है। उसका उपचार भी किया जा रहा है।