The dilapidated pen is inviting accidents
अल्मोड़ा, 20 जून 2020
टाटिक मोटर मार्ग का जीर्णशीर्ण कलमठ हादसे (Accident) का सबब बना हुआ है. भविष्य में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत विभागीय अफसरों से कर चुके है. लेकिन अफसरों द्वारा मामले की अनदेखी की जा रही है जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.
जिला पंचायत सदस्य गोलनाकरड़िया जीवन सिंह द्वारा मामले में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण को पत्र भेजा है.
पत्र में उन्होंने कहा कि टाटिक—बिरौड़ा मोटर मार्ग कई गांवों को शहर से जोड़ता है. हर रोज यहां से कई वाहन यात्रियों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचते है. कलमठ दोनों ओर से टूट चुका है. कलमठ के जीर्णशीर्ण अवस्था में होने से भविष्य में वाहन दुर्घटना (Accident) का खतरा बना हुआ है.
जिपंस जीवन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर मौखिक रूप से कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. लेकिन अफसरों द्वारा मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई. उन्होंने शीघ्र कलमठ के पुननिर्माण की मांग की है. जिससे दुर्घटना(Accident) होने से बचा जा सके.
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें