श्रमकार्ड धारकों की खून जांच की उचित व्यवस्था बनाए विभाग

The department should make proper arrangements for blood testing of labour card holders अल्मोड़ा, 11 जुलाई 2024— श्रम विभाग में इन दिनों बड़ी संख्या में…

The department should make proper arrangements for blood testing of labour card holders


अल्मोड़ा, 11 जुलाई 2024— श्रम विभाग में इन दिनों बड़ी संख्या में श्रमकार्ड धारक पहुंच रहे है। श्रमकार्ड धारकों की रक्त आदि की जांच कराने का कार्य चल रहा है।


नगर के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल, ढौरा के पूर्व प्रधान चंदन मेर, बची सिंह, जगदीश आदि ने विभाग से इसके लिए उचित व्यवस्था बनाने
की मांग की है। उन्होंने इस बावत जिला पंचायत एएमए को भी ज्ञापन दिया है।
मनोज सनवाल ने बताया कि रक्त जांच के लिए दूरदराज से लोग श्रम कार्यालय में आ रहे हैं। शुरू में ब्लड की जांच कार्यलय परिसर में ही हो रही थी लेकिन अब बाड़ी बगीचा में ब्लड की जांच के लिए जाना पड़ रहा इसके लिए पहले श्रम कार्यालय से परची लेनी है फिर ब्लड जांच के लिए जाना है फिर किताब नहीं बनी है तो वापिस कार्यालय आना है ऐसे में जो लोग दूर से आते है उन्हें वापिस भी जाना होता है लोग रात में ही आ रहे हैं और परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोस्टर जैसी कोई व्यवस्था बनाने और समाचार पत्रों से सूचना देने की व्यवस्था बनानी चाहिए। जिससे श्रम कार्यालय आए लोगों की संपूर्ण प्रक्रिया एक ही जगह हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने श्रम अधिकारी से भी मुलाकात की है।