श्मशान घाट की चिता पर जीवित हुआ मरा हुआ व्यक्ति, अचानक होने लगी शरीर में हलचल, चीखते हुए कहा…

बिहार के मुजफ्फरपुर में माधोपुर के श्मशान घाट पर एक बेहद चौंकाने वाली घटना घटी। यहां एक मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा…

The dead person came alive on the pyre of the cremation ground, suddenly there was a movement in the body, screaming he said-

बिहार के मुजफ्फरपुर में माधोपुर के श्मशान घाट पर एक बेहद चौंकाने वाली घटना घटी। यहां एक मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था लेकिन तभी उस मृत शरीर में अचानक हलचल होने लगी और वह जिंदा हो गया। इस घटना से वहां के लोग आश्चर्य में पड़ गए।

सुबह मृतक के शव को शमशान घाट ले जाया गया और अर्थी से उतार कर उसे चिता पर रखा जा चुका था। मृतक के भाई ने शव के ऊपर लकड़ी रख दी और मुखाग्नि देने की तैयारी भी कर ली। इसी दौरान मृतक के शरीर में हलचल होने लगी और वह अपने हाथ पैर हिलाने लगा। यह देखकर वहां के लोग डर गए लेकिन फिर चिता पर रखे हुए व्यक्ति ने चीखते हुए कहा, रे भाई, हमरा आग काहे लगा बइसे, हम अभी जिंदा हती, हमरा घरे ले चल। उसकी यह बातें सुनकर डर से भागे, फिर उस के पास आए और उसे चिता से नीचे उतारा।

बताया जा रहा है कि व्यक्ति को किसी सांप ने काट लिया था जिसके बाद एक ओझा को बुलाया गया था उसने व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए कहा परिजन जब उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

बताया जा रहा है कि मृतक 22 वर्षीय मिट्ठू कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उसके हाथ पैर में झुनझुनी होने लगी थी। उसके पिता राम भरोसे एक ओझा को बुलाकर उसकी झाड़ फूंक करवा रहे थे लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे जौंडिस बताया फिर उसे एक दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।