सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को चौंका रहा है, जिसमें एक ‘लाश’ चिता से उठ खड़ी हुई और वहां से भाग निकली।आसपास खड़े लोग भी यह देख सन्न रह गए।
हालांकि, वायरल वीडियो को देखकर ये बात दावे से नहीं कही जा सकती कि वो शख्स मरा हुआ था, क्योंकि हिन्दू मान्यताओं में मृत व्यक्ति पर कफन ओढ़ाया जाता है, शरीर पर वस्त्र नहीं होते हैं। मगर इसमें ऐसा कुछ नहीं है। मुमकिन है कि शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त हो, या गलती से लकड़ियों के बीच आ गया हो। इंस्टाग्राम अकाउंट @kp_sarkar.06 पर पिछले महीने एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जो वायरल हो रहा है।
यहां देखे वीडियो https://www.instagram.com/reel/C6IShTsvfna/?igsh=aHJxMzd3ZTMzYmZ3
इस वीडियो में बड़ा ही अजीब दृश्य देखने को मिल रहा है। एक शख्स चिता में से निकलकर भागते नजर आ रहा है। जिसको देखकर लोग कह रहे हैं कि मरा हुआ आदमी जिंदा हो गया और वो भाग रहा है।सच क्या है, ये तो पूरी तरह वीडियो में नहीं बताया गया है, पर नजारा काफी हैरान करने वाला है।