आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के गुंतकल मंडल के कासापुरम गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटी का प्रेम संबंध दूसरी जाति के युवक से था, जिससे नाराज होकर पिता ने उसे फांसी पर लटका दिया और बाद में शव को जलाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी रामंजनेयुलु की तीन बेटियों की शादी हो चुकी थी, जबकि उसकी चौथी बेटी भारती इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। भारती पिछले पांच वर्षों से यशवंत नामक युवक से प्रेम संबंध में थी और उसी से विवाह करना चाहती थी। लेकिन युवक दूसरी जाति का होने के कारण परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। इसे लेकर अक्सर पिता और बेटी के बीच कहासुनी होती थी।
मंगलवार शाम को जब भारती की मां बाजार गई हुई थी, तभी पिता और बेटी के बीच फिर से बहस हुई। गुस्से में आकर रामंजनेयुलु ने भारती को कासापुरम में एक मंदिर के पास सुनसान जगह पर ले जाकर जबरन फांसी पर लटका दिया। जब बेटी की मौत हो गई, तो उसने शव को नीचे उतारा और पेट्रोल डालकर जला दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक शव पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने रामंजनेयुलु को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।