अल्मोड़ा। शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. आरएस पथनी ने बताया कि, चार सितंबर को होने वाली एमएड प्रथम काउंसिलिंग की कट आफ लिस्ट को विश्वविद्यालय की वेबसाइड में अपलोड पहले ही कर दी गई थी। अब विवि ने प्रथम काउंसिलिंग के अंतर्गत प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की कट आफ लिस्ट भी जारी कर कर दी है।
प्रो पथनी ने बताया कि पाॅच तारीख को होने वाली वेटिंग लिस्ट की काउंसिलिंग में सामान्य वर्ग के लिए 68 से 63, व अनुसूचित जाति की 59 से 55, अनुसूचित जनजाति 65 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग 63 से 59 कट आफ विवि ने निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि प्रथम काउंसिलिंग इस बार एसएसजे परिसर के शिक्षा संकाय में प्रात दस बजे से सायं चार बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने उपरोक्त कट आफ सूची के अनुसार अभ्यर्थियों से संबंधित आवश्कीय कागजातों के साथ उपस्थित होने को कहा है।
यहाॅ देखे कट वेटिंग लिस्ट…………..
एमएड की प्रथम काउंसलिंग की प्रतीक्षा सूची की कट आफ जारी
अल्मोड़ा। शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. आरएस पथनी ने बताया कि, चार सितंबर को होने वाली एमएड प्रथम काउंसिलिंग की कट आफ लिस्ट को विश्वविद्यालय…