उत्तराखंड:: अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के आरोपी 5 लोगों के हत्यारे को न्यायालय ने दी फांसी की सजा

देहरादून, 05 सितंबर 202 अपने ही परिवार के पाँच लोगों की निर्मम हत्या के आरोपी को न्यायालय ने फाँसी की सजा सुनाई है। आरोपित को…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

देहरादून, 05 सितंबर 202

अपने ही परिवार के पाँच लोगों की निर्मम हत्या के आरोपी को न्यायालय ने फाँसी की सजा सुनाई है। आरोपित को 1 लाख जुर्माना भी लगाया गया है।


पंचम अपर सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा के न्यायालय में यह सजा सुनाई गई है।


अभियुक्त हरमीत पर पिता जय सिंह, सौतेली माँ कुलवंत कौर, गर्भवती बहन हरजीत कौर, भाँजी सुखमनी की चाकू से गोद कर दी थी हत्या करने का आरोप था।
राजधानी दून के आदर्श नगर में वर्ष 24 अक्टूबर 2014 में पांच हत्याओं का मामला सामने आया था।


न्यायालय ने आरोपी हरमीत को पाँच हत्याओं का दोषी माना और आइपीसी की धारा 302,307 और 316 के तहत सजा सुनाई। अभियुक्त ने परिवार के चार लोगों पर तकरीबन 90 बार चाकू से वार किया और भांजे कंवलजीत को चोरों की झूठी कहानी सुनाई,बाहर आते ही बच्चे ने इसकी सच्चाई बता दी