देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 1 अगस्त से लागू किया यह नियम

PNB: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी ने अपने ग्राहकों को फिर से एक बार बड़ा झटका दिया है। अपने नए नियम पीएनबी…

The country's largest public sector bank PNB has given a big shock to its customers, implemented this rule from August 1

PNB: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी ने अपने ग्राहकों को फिर से एक बार बड़ा झटका दिया है। अपने नए नियम पीएनबी ने 1 अगस्त से लागू कर दिए हैं। पीएनबी ने अगस्त महीने के पहली तारीख से लोन महंगा करने का ऐलान कर दिया है। इस फैसले से कंपनी के करोड़ों ग्राहकों को झटका लगा है।

बैंक ने एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर दी है। बताया जा रहा है कि बैंक एमसीएलआर को 0.05% तक बढ़ा रहा है। इस फैसले के बाद सभी अवधि के लिए MCLR में 0.05% बढ़ोतरी हुई है।

आपको बता दे की एमसीएलआरओ न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर बैंक लोन देता है। इसकी कैलकुलेशन कई कारण पर निर्भर करती है। इसकी कैलकुलेशन फंड की सीमांत लागत, परिचालन लागत और कार्यकाल प्रीमियम के आधार पर की जाती है। ज्यादा एमसीएलआर का मतलब है ईएमआई ज्यादा होना या फिर लोन की अवधि में बढ़ोतरी होना।

पीएनबी से पहले एसबीआई और बैंक ऑफ़ बड़ोदा भी अपनी ब्याज दरे बढ़ा चुके हैं। बैंक ऑफ़ बड़ोदा एमसीएलआर 0.05 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की। ये बढ़ोतरी 9 जुलाई 2024 से लागू हुई। MCLR बढ़ने से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन लेना महंगा हो जाता है क्योंकि इंटरेस्ट बढ़ जाता है। साथ ही आपके होम, कार और पर्सनल लोन की EMI भी बढ़ जाती है। इसके अलावा एसबीआई ने दरें 0.10 फीसदी बढ़ाई।