जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिपाही की शर्मनाक हरकत से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को झटका लगा है। यह मामला तब सामने आया जब सिपाही को एक महिला के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया गया।
यह घटना रात के समय की है, जब स्थानीय लोग जाग गए और उन्होंने सिपाही को पकड़कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
यह घटना केराकत कस्बे के एक घर का हैं। जहां पर आरोपी सिपाही रतन गिरी नशे की स्थिति में महिला के घर में घुस गया। आरोप है कि उसका पहले से ही महिला से संबंध था, और इसी दौरान घरवाले जाग गए। स्थिति का फायदा उठाकर, उन्होंने सिपाही को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।
इस हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सिपाही को अपने साथ कोतवाली ले आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए जौनपुर के कप्तान डॉ. कौस्तुभ ने तुरंत सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी। इस घटना ने विभाग को शर्मसार कर दिया है, और अब पूरे जिले में यह चर्चा का विषय बन गया है।
केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश राय ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि महिला के आरोप गलत हैं। सिपाही नशे की हालत में बवाल कर रहा था, जिसकी वजह से उसे लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच जारी है, और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।