दिल्ली में चुनाव नतीजे के बीच हलचल हुई और तेज, संजय सिंह पहुंचे केजरीवाल के घर तो राहुल गांधी मिले सोनिया से

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब मत करना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलते हुए दिखाई दे रहा…

The commotion in Delhi intensified amidst the election results

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब मत करना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं।

इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे। कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 10 जनपद स्थित सोनिया गांधी के निवास पर पहुंचे। बता दे की सुबह 10:00 बजे के आंकड़ों के अनुसार आपके कई बड़े नेता पीछे चल रहे थे। वहीं कांग्रेस में एक सीट पर आगे चल रही है।

चुनावी नतीजे के बीच संजय गांधी का केजरीवाल के घर पहुंचना और राहुल गांधी का सोनिया गांधी के घर पहुंचना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सबकी नजर नतीजे और आंकड़ों पर टिकी हुई है। अगले कुछ घंटे में यह पता चल जाएगा कि दिल्ली का नेता कौन चुना जाएगा। अब देखना यह है कि शुरुआती रुझानों के बीच सबका अगला कदम क्या होगा?

आपको बता दे कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था जिसमें 60.54% वोटिंग दर्ज की गई थी। मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के 19 मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रत्येक केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां तैनात की गई हैं।

इस बार चुनाव में बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी के वापसी होगी। अब सब की नजर अंतिम नतीजे पर ही टिकी हुई है और यह देखना काफी दिलचस्प कॉपी होगा कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी।