उत्तराखंड में पहाड़ों पर अब बढ़ गई है ठंड लेकिन देहरादून में अभी भी छाई है गर्मी, रबी की फसलों पर पड़ रहा असर

उत्तराखंड में नवंबर का पहला सप्ताह अब बीत चुका है लेकिन इसके बावजूद जितनी ठंड की अपेक्षा की जा रही थी वह नहीं पड़ रही…

The cold has increased in the mountains of Uttarakhand but Dehradun is still hot, affecting the Rabi crops

उत्तराखंड में नवंबर का पहला सप्ताह अब बीत चुका है लेकिन इसके बावजूद जितनी ठंड की अपेक्षा की जा रही थी वह नहीं पड़ रही है। क्षेत्र में हल्की बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया है लेकिन मैदानी इलाकों में खास करके देहरादून में अभी भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।

दिन में तेज धूप और बादलों के बीच सूरज की गर्मी महसूस की जा रही है। देहरादून में दिन के समय तापमान गर्म है और पंखों का इस्तेमाल अभी भी किया जा रहा है। वही सुबह और शाम हल्की ठंड हो जाती है दिन और रात के तापमान में काफी अंतर पाया जा रहा है।

मानसून की विदाई के बाद से राज्य में बारिश नहीं हुई है जिससे रबी की फसलों पर अच्छा असर नहीं पड़ रहा है।किसान अभी भी बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं लेकिन मौसम में लगातार शुष्कता बनी हुई है जिसकी वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है। दिन में तेज धूप और रात को पाला पड़ने से फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, और बारिश की कोई संभावना नहीं है। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं, लेकिन तापमान सामान्य बना रहेगा।


चार धाम में से गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं जिससे श्रद्धालुओं का रुझान बद्रीनाथ धाम की ओर बढ़ गया है।

बद्रीनाथ के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे और यहां 13 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन अब तक कर चुके हैं। ठंड बढ़ने के बावजूद लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं दिख रही है, और बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।