प्रदेश के इन जिलों में लागू होगी आचार संहिता, विधानसभा उपचुनाव की तिथि जारी

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो गई है। वहीं अब दो जिलों फिर लागू होगी। राज्य के हरिद्वार और चमोली में फिर…

election commission 8635d9a8c97019efeca037f97c3716a6

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो गई है। वहीं अब दो जिलों फिर लागू होगी। राज्य के हरिद्वार और चमोली में फिर से आचार संहिता लागू होने जा रही है। चुनाव आयोग ने बदरीनाथ विधानसभा(चमोली) और मंगलौर विधानसभा(हरिद्वार) उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।

बदरीनाथ के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। जिसके बाद बदरीनाथ विधानसभा खाली हो गई थी। मंगलौर के बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का निधन होने के बाद से यह सीट खाली है।लोकसभा चुनाव के साथ यहां उपचुनाव भी होने थे लेकिन इससे संबंधित याचिका हाईकोर्ट में लंबित होने के चलते चुनाव आयोग ने तिथि जारी नहीं की थी। अब उसका निस्तारण होने के बाद आयोग ने तिथि जारी कर दी है।

यह है चुनाव कार्यक्रमअधिसूचना जारी होने की तिथि-

14 जूननामांकन की अंतिम तिथि – 21 जूननामांकन पत्रों की जांच – 24 जूननाम वापसी की अंतिम तिथि – 26 जूनविधानसभा उप चुनाव की तिथि – 10 जुलाईमतगणना की तिथि – 13 जुलाई