मुख्य सचिव ने हाईकोर्ट में माना कार्बेट पार्क में रिसॉर्ट कर रहे अतिक्रमण 

विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगते 44 रिजोर्टों ने कोसी नदी क्षेत्र और वन भूमि सहित जमकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है…

The Chief Secretary admitted in the High Court that the encroachment is taking place in Corbett Park.

विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगते 44 रिजोर्टों ने कोसी नदी क्षेत्र और वन भूमि सहित जमकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है | यह कहना है राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का ।  दरअसल रामनगर निवासी और हिमालयन युवा ग्रामीण विकास संस्था के अध्यक्ष मयंक मैनाली ने नैनीताल उच्च न्यायालय में वर्ष 2012 में कार्बेट नेशनल पार्क और उससे लगे क्षेत्रों में होटल और रिजोर्टों के अतिक्रमण को लेकर एक जनहित याचिका दायर की थी ।

शिकायत में कहा था कि रामनगर क्षेत्र में रिसॉर्ट मालिकों ने नियमों को ताक में रखकर कोसी नदी में अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण किया है और अवैध निर्माण लगातार जारी है। उनके द्वारा वन्य जीवों को हानि भी पहुंचाई जा रही है, साथ ही रिसॉर्ट से निकलने वाले सीवर आदि गंदगी को बिना किसी ट्रीटमेंट के सीधे कोसी नदी में बहाया जा रहा है। इससे कोसी दूषित होती जा रही है। आगे जाकर यही पानी रामनगर शहर समेत कई इलाकों में पेयजल से लेकर सिंचाई के लिए प्रयोग हो रहा है।

याचिकाकर्ता ने न्यायालय से ऐसे रिसॉर्ट मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ ने सरकार से पूछा था कि अब तक अतिक्रमण पर क्या कार्रवाई की गई है। जिस पर बीते दिनों हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को स्वयं वस्तुस्थिति से अवगत करवाने को कहा था| हाईकोर्ट के इस आदेश से रिजोर्ट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ था | अब राज्य के मुख्य सचिव ने माननीय उच्च न्यायालय को जो हलफनामा दिया है, उसमें मुख्य सचिव ने 44 रिजोर्टों के द्वारा अतिक्रमण की बात स्वीकारी है | जिसमें तरंगी, इनफिनीटी, रेंजर्स व्यू रिजोर्ट, मायरिका आनंद वन, क्यारी इन, वाइल्ड क्रैस्ट, टाइगर कैंप, कार्बेट- रामगंगा, साल्यूना रिजोर्ट, वुड कैसल, स्केप कार्बेट, रिवर व्यू रिट्रीट, कार्बेट हाइडवे सहित कई प्रमुख रिजोर्ट शामिल हैं |

अतिक्रमण करने वाले रिसोर्ट की सूची

रेंजेज व्यूह बोहराकोट- सरकारी भूमि पर कब्जा
माइरिका आनंद वन ढिकुली -सरकारी बंजर भूमि पर कब्जा
क्यारी इन – सरकारी जमीन पर कब्जा
तरंगी रिजार्ट – राजस्व भूमि पर
इनफिनिटी रिजार्ट – बंजर जमीन सरकारी

कार्बेट रिवर साइड़ -व र्ग तीन व वर्ग चार की भूमि पर कब्जा,भूस्वामी की सांठ गांठ से कब्जा
वाइल्ड क्रस्ट सरकारी जमीन पर कब्जा
कार्बेट वाइल्ड रिवर वन्यां – वर्ग तीन की भूमि पर कब्जा
टाइगर ट्रैक रिजार्ट ढिकुली – सरकारी बंजर जमीन
कार्बेट गेटवे आमोद – वर्ग चार व सरकारी जमीन पर कब्जा
कृष्णा रिट्रिट रिजार्ट सरकारी जमीन पर कब्जा
टाइगर कैंप सरकारी जमीन पर कब्जा
कार्बेट रामगंगा रिजार्ट मरचूला – वन क्षेत्र,नदी क्षेत्र,राजस्व भूमि सभी तरह की जमीनों पर कब्जा

होटल सोल्लुना मरचूला सरकार बंजर जमीन पर कब्जा
वन क्षेत्र पर कब्जा करने वाले होटल की सूची
रिवर व्यू रिट्रिट – रिजर्व फारेस्ट कोसी रैंज
कार्बेट हाइडवे – रिजर्व फारेस्ट अपर कोसी रैंज
कार्बेट रिवर- साइड़ रिजार्ट कोसी रैंज
वुड़ कैशल- रिजर्व फारेस्ट कोसी रैंज
स्केप कार्बेट -अपर कोसी रैंज