केंद्र सरकार ने देश में यहां 15 रुपए कम किए पेट्रोल डीजल के दाम

पेट्रोल व डीजल को लेकर केंद्र सरकार ने एक बार फिर से बड़ा तोहफा दिया है। भारत के लक्षद्वीप में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप के…

65f56220e3dce petrol diesel prices reduced 144412282 16x9 1

पेट्रोल व डीजल को लेकर केंद्र सरकार ने एक बार फिर से बड़ा तोहफा दिया है। भारत के लक्षद्वीप में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप के लिए 15.3 रुपए प्रति लीटर, कावरत्ती और मिनिकॉय के लिए 5.2 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम कटौती दाम में प्रभावी है।

पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कटौती के अब लक्षद्वीप के सभी द्वीपों पर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.71 रुपए प्रति लीटर होगी।