दो बच्चों के आपसी झगड़े का मामला पहुंचा कोतवाली, बच्चे के साथ मारपीट पर पिता ने एसएसपी समेत कई अफसरों से की शिकायत: ये था मामला, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। बीते 30 जुलाई को यहां राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के मैदान में खेलने के दौरान दो बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया। मामला…

अल्मोड़ा। बीते 30 जुलाई को यहां राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के मैदान में खेलने के दौरान दो बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया की बात कोतवाली तक जा पहुंची। साथ ही बच्चे के साथ मारपीट के आरोप में अभिभावक ने एसएसपी, सीईओ समेत कई अफसरों से शिकायत भी की।
जानकारी मुताबिक कृष कपिल पुत्र ललित मोहन कपिल तथा सोनू सिंह नयाल पुत्र रमेश सिंह नयाल दोनों बच्चे खेल रहे थे। बच्चो में आपसी वाद विवाद होने पर रमेश सिंह नयाल द्वारा ललित मोहन कपिल के पुत्र कृष कपिल के साथ मारपीट करने का कथि​त आरोप लगाया। मामले में ललित मोहन द्वारा इसकी शिकायत एसएसपी पीएन मीणा, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, जिला बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक तथा उप शिक्षा अधिकारी से की। बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा के आदेश पर चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा दोनों बच्चो की काउंसलिंग की गई। साथ ही आज कृष कपिल का जिला अस्पताल व बेस अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। जहां रिपोर्ट सामान्य निकली। बाद में दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली में आपसी समझौता किया गया। बच्चे के स्वास्थ्य परीक्षण में आये ख़र्चे को रमेश सिंह नयाल द्वारा वहन किया गया। साथ ही उनके द्वारा लिखित दिया गया कि भविष्य में किसी भी बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार नही करेंगें। चाइल्ड लाइन की टीम में संतोष जोशी, चंदन सिंह, अजय अधिकारी शामिल थे।