लापरवाही, बिजली विभाग की लापरवाही से स्कूली बच्चों की जिंदगी दांव पर अभिभावकों को अनहोनी की चिंता

यहां देखे लापरवाही की चलती फिरती तस्वीर अल्मोड़ा – बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिले के धामस में स्थिति प्राथमिक…

यहां देखे लापरवाही की चलती फिरती तस्वीर

https://uttranews.com/2019/06/26/heres-getting-499-rupees-at-led-tv-in-almora/

अल्मोड़ा – बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिले के धामस में स्थिति प्राथमिक विद्यालय धामस में पढ़ने वाले दर्जनों बच्चे स्कूल पढ़ने आ रहे हैं लेकिन वह अपने ऊपर मंडरा रहे खतरे के प्रति अंजान हैं। स्कूल की बिल्डिंग के पास बिजली का एक पोल पूरी तरह सड़ कर पलट गया है और स्कूल के एक हिस्से के सहारे लटका है। इस पोल में करंट भी है। और स्कूली बच्चे यहीं पढ़ते भी हैं और इंटरवल में खेलते भी हैं। अभिभावकों को भी किसी बड़ी अनहोनी की चिंता सता रही है।

लेकिन बिजली विभाग के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। लोगों का कहना है कि सड़ा पोल किसी तरह खड़ा है और उससे कनेक्शन भी है। कहना है कि स्कूल में दर्जनों बच्चे अध्ययन करते हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सभी का सीधा आरोप है कि बिजली विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। अभिभावकों ने विभाग से जल्द हादसे का सबब बन रहे इस पोल को बदलने की मांग की है।इधर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन वह तत्काल जेई को मौके पर भेज कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

https://uttranews.com/2019/07/04/embarrassing-the-cost-of-poor-life-is-four-million/