ट्रक में अचानक जा घुसी कार, सामने बैठे युवक युवती की मौके पर हुई मौत, दो की हालत अभी भी है गंभीर

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के भटौली नेशनल हाईवे पर एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है यहां पर तेज रफ्तार से आ रही…

The car suddenly rammed into a truck, the young man and woman sitting in front died on the spot, the condition of two is still critical

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के भटौली नेशनल हाईवे पर एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है यहां पर तेज रफ्तार से आ रही कार ट्रक में जा घुसी।

इस हादसे में सामने की ओर बैठे युवक और युवती की मौके पर मौत हो गई जबकि पीछे बैठे युवक युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि एक कार में सवार होकर दो युवक और दो युवती कूड़ोपारा सिलमा जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर सामने आ रहे ट्रक जा घुसी।

भयंकर सड़क एक्सीडेंट में कार चला रहे कुनकुरी निवासी 19 वर्ष से दुष्यंत तिग्गा और सामने बैठी पूर्णिमा इक्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में पीछे की सीट पर बैठे कराबेल निवासी अनुज तिर्की और रेनूका तिर्की का पैर दबा हुआ था, जो बचाव बचाव चिला रहे थे। जिन्हें 112 टीम ने कार के गेट को तोड़कर बाहर निकाला गया।

दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौली में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर बीच सड़क में लॉक करके चाबी लेकर मौके से भाग गया। इस हादसे के बाद दोनो मृतको के घर में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।