शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, एक भाई की मौत, दूसरा घायल

उत्तराखंड के टिहरी जिले में थत्यूड़-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विवाह समारोह से लौट रहे दो भाइयों की कार गहरी…

The car returning from the wedding fell into a ditch, one brother died, the other injured

उत्तराखंड के टिहरी जिले में थत्यूड़-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विवाह समारोह से लौट रहे दो भाइयों की कार गहरी खाई में गिर गई, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम ललोटना में एक शादी समारोह से लौट रहे गंभीर सिंह (53) और उनके छोटे भाई महावीर सिंह (48) कार (UK09A2651) से अपने गांव नौघर जा रहे थे। रात के समय जब वे थत्यूड़ से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे पावर हाउस के पास पहुंचे, तो उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों को खाई से बाहर निकाला। गंभीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महावीर सिंह को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया।

प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, दुर्घटना का कारण सड़क पर फिसलन या वाहन की तेज रफ्तार हो सकता है। पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

Leave a Reply