Breaking- खाई में गिरी कार पति पत्नी की मौत

  हल्द्वानी, 06 अगस्त 2021-  नैनीताल जा रही एक कार बल्दियाखान के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में  कार में सवार पति-पत्नी की…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f
 

हल्द्वानी, 06 अगस्त 2021-  नैनीताल जा रही एक कार बल्दियाखान के पास गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में  कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त नानकमत्ता निवासियों के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद तल्लीताल पुलिस थाने को बल्दियाखान इलाके में कार के खाई में पलट जाने की जानकारी मिली। 

 सूचना के बाद  पुलिस एसडीआरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंची जहां बल्दियाखान से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे नैनीताल की  दिशा में आधा किमी गहरी खाई में  कार गिरी दिखाई पड़ी।

Almora::: लापरवाही: 4 माह बाद भी स्कूल की छत से नहीं हट पाया टूटा पेड़, क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की नहीं हो पाई मरम्मत*

 यूके06बीए4993 नंबर वाली इस कार में दो शव भी मिले। एसडीआरएफ पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों को जैसे तैसे बाहर निकाला। 

पुलिस ने  कार की तलाशी ली तो उसमें मृतकों के कुछ दस्तावेज मिले।

 इसके आधार पर महिला का नाम नॉरीन खान (26) निवासी विसारत गंज बरेली व मोहम्मद इजहार खान (32) ग्राम ड्योढ़ी नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर था। तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मृतकों की पहचान पति-पत्नी के रूप में भी हुई हैं।