महाकुंभ से लौट रही बस पलटी, इतने श्रद्धालुओं की हुई मौत और इतने हुए घायल

प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की बस अचानक हादसे का शिकार हो गई। दौसा जिले के महुआ क्षेत्र में पीपलखेड़ा गांव के…

The bus returning from Maha Kumbh overturned, so many devotees died and so many were injured

प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की बस अचानक हादसे का शिकार हो गई। दौसा जिले के महुआ क्षेत्र में पीपलखेड़ा गांव के पास हाईवे पर अचानक एक गाय के आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। 6 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बस तेज रफ्तार से आ रही थी तभी अचानक एक गाय आ गई। बस चालक ने गाय को बचाने की कोशिश की जिससे उसका संतुलन खो गया और बस पलट गई हादसा इतना ज्यादा बड़ा था कि बस हाईवे की दूसरी लेन में जाने से बाल-बाल बची। गनीमत रही कि उस समय पीछे से कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा था, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे बालाहेडी थाना पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से छह यात्रियों को जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में सवार यात्री राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे के रहने वाले थे। कुंभ स्नान के बाद वे घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, जिसके बाद वे दौसा के लिए रवाना हो गए हैं। शवों का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा और फिर उन्हें सौंपा जाएगा।

बस पलटने के बाद हाईवे पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर यातायात बहाल किया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply