अनियंत्रित होकर पलटी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार

हरिद्वार में रविवार शाम मुरादाबाद रोडवेज डिपो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर सीसीआर के सामने ऊंचा पुल पर पलट गई और दीनदयाल उपाध्याय…

The bus overturned out of control, passengers screamed

हरिद्वार में रविवार शाम मुरादाबाद रोडवेज डिपो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर सीसीआर के सामने ऊंचा पुल पर पलट गई और दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में गेट के पास नीचे जा गिरी। बस के नीचे गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं।


घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। मुरादाबाद रोडवेज की बस हरिद्वार आई थी। इसी बीच बस अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए बस पलटकर दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के एंट्री गेट पर नीचे गिर गई।


पुलिस के अनुसार बस में लगभग 35 से 40 सवारियां बैठी थीं। 20-25 यात्री घायल हो हुए है । घायलों को 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया।कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है।