धू धू कर जल उठी बस, टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

रांची से रामगढ़ जा रही एक बस में अचानक आग लग गई देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई। हादसा टोल प्लाजा…

The bus caught fire, the accident happened near the toll plaza

रांची से रामगढ़ जा रही एक बस में अचानक आग लग गई देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई। हादसा टोल प्लाजा के पास हुआ। हादसे में पूरी बस जलकर खाक हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया।

हादसे में जानमाल कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई।

रविवार की शाम करीब छह बजे हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि रांची से हजारीबाग जा रही बस शिवम बस सर्विस की थी। बस का नंबर JH 22 बी 3663 है।

बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने तुरंत दमकल कर्मियों को सूचना दी।एक घंटे बाद पहुंची दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के अनुसार बस पर अकेला चालक था। ओरमांझी के पुंदाग टोल प्लाजा से पहले महज सौ गज की दूरी पर चालक ने बस खड़ी कर मोबाइल रिचार्ज कराकर जैसे ही बस के पास जा रहा था अचानक बस में आग धधकने लगी। देखते ही देखते आग बेकाबू होकर पूरे बस में फैल गई। पूरी बस जलकर खाक हो गयी.l।