छात्रों को स्कूल ले जा रही बस हुई बड़े हादसे का शिकार, 12 विद्यार्थियों की हुई मौके पर मौत, 33 हुए घायल

उत्तरी पूर्वी मिस्र में एक राजमार्ग पर एक विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया यहां विश्वविद्यालय की बस छात्रों को लेकर…

The bus carrying students to school met with a major accident, 12 students died on the spot, 33 were injured

उत्तरी पूर्वी मिस्र में एक राजमार्ग पर एक विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया यहां विश्वविद्यालय की बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पलट गई जिसकी वजह से 12 विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई और 33 अन्य विद्यार्थी घायल हो गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है। बस में स्वेज में स्थित ‘गलाला विश्वविद्यालय’ के विद्यार्थी सवार थे। यह दुर्घटना ‘ऐन सोखना’ राजमार्ग पर उस समय हुई जब बस विद्यार्थियों को उन्हें घर छोड़ने के लिए निकली थी। मंत्रालय ने दुर्घटना के कारण का अभी खुलासा नहीं किया है।

एक बयान में यह बताया जा रहा है कि 28 एंबुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची है और घायलों को स्वेज मेडिकल कॉम्प्लेक्स पहुंचाया। हालांकि उनकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गई।