बच्चों को स्कूल ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई बच्चे घायल

स्कूली बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस पलटने से कई स्कूली बच्चे घायल हो गये। यह हादसा…

n604537856171445630221918114be70107788e8e4f4f284ea67df0d3a9598c1213a63e8111dc3332e4d234

स्कूली बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस पलटने से कई स्कूली बच्चे घायल हो गये। यह हादसा राजस्थान अजमेर के नसीराबाद में हुआ है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। साथ ही घायल बच्चों को तुरंत उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस हुकुमचंद स्कूल की है। हादसे के दौरान गांव के बच्चे बस से स्कूल जा रहें थे। बस में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे।

बच्चों को ले जा रही बस कलेडा गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।