महिला सिपाही की मौत पर भाई ने बयान किया अपना दर्द, अभी कुछ दिन पहले हुई थी शादी उतरा नहीं था मेहंदी का रंग भी

बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है यहां नेउरा गांधी हाल्ट (दानापुर रेल थाना क्षेत्र) के…

The brother expressed his pain on the death of the female constable, the marriage had taken place just a few days ago and the color of the mehendi had not even faded

बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है यहां नेउरा गांधी हाल्ट (दानापुर रेल थाना क्षेत्र) के पास ट्रेन से गिरकर महिला की सिपाही की मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है आईए जानते क्या है पूरा मामला

27 वर्षीय सपना कुमारी 2019 में सिपाही बनी थी और जीआरपी महिला सिपाही बक्सर स्टेशन पर ही काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले उनकी शादी हुई थी। धनबाद में 14 जुलाई को सपना की शादी हुई थी और पहली बार वह रविवार को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बक्सर जा रही थी। वह बक्सर जाने के लिए घर से निकली थी।

महिला सिपाही सपना के भाई ने कहा कि धनबाद की रहने वाले सीआरपीएफ राहुल कुमार से सपना की शादी हुई थी। शादी के बाद वह ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए रविवार करीब 12:00 बजे घर से निकली थी दानापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर बक्सर जाने की बात उसने अपने घर वालों को बताया। काफी समय बाद भी जब सपना का फोन नहीं आया तो घर वालों को चिंता हुई।

परिवार वालों ने कई बार सपना के नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया इसके बाद जब मोबाइल ट्रेस किया गया तो गांधी हॉल्ट के पास महिला की लोकेशन मिली। इसके बाद दानापुर GRP सेसंपर्क करने पर पता चला कि महिला सिपाही के मृत होने की सूचना मिली।

थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि पटना के खिरीमोड़ हेल्हा के रहने वाले रामबाबू साव की बेटी सपना कुमारी मौजूदा वक्त में फुलवारी शरीफ के बोचाचक में रह रही थी। नेउरा-गांधी हाल्ट के बीच पोल नंबर 561/07 और 561/09 के पास सपना का शव पड़ा हुआ मिला था। चलती हुई अज्ञात ट्रेन से गिरने की वजह से गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत होने की आशंका है।