लड़कों ने लगाई शर्त जलते पटाखों पर बैठो और ऑटो जीतो! फिर इसके बाद देखा दोस्त की मौत का लाइव तमाशा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दीपावली वाले दिन एक शख्स ने अपने दोस्तों से ऐसी शर्त लगाई कि उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा…

The boys placed a bet that they would sit on burning firecrackers and win an auto! Then they saw the live spectacle of their friend's death

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दीपावली वाले दिन एक शख्स ने अपने दोस्तों से ऐसी शर्त लगाई कि उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपावली वाले दिन कोनानकुंटे में 32 साल के शबरीश को उसके दोस्तों पटाखों से भरे डिब्बे के ऊपर बैठा दिया गया।


उसके दोस्तों ने उससे वादा किया कि अगर वह पटाखों के डिब्बे पर बैठने की शर्त को जीत लेगा तो उसे एक ऑटो रिक्शा दिया जाएगा।

चंद पैसे पाने की आस में शबरीश कुछ सोचे बिना पटाखों के डिब्बों पर बैठ गया। इसमें विस्फोट होते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है।

DCP का कहना है कि दीपावली पर शबरीश और उसके दोस्तों ने जमकर शराब पी थी फिर सभी पटाखे जलाने लगे थे। इसी दौरान शबरीश को पटाखों से भरे डिब्बे पर बैठने का चैलेंज दिया गया। नशे की वजह से उसने इस चैलेंज को मान भी लिया। दोस्तों ने कहा अगर वह बैठ जाएगा तो उसे नया ऑटो रिक्शा खरीद कर दिया जाएगा।

इसी से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि चार लड़के शबरीश को पटाखों के डिब्बे पर बैठा रहे हैं फिर उनमें से कोई आग लगा देता है। चंद सेकंड में तेज धमाका होता है और फिर धुआं कम होते ही उसके दोस्त उसे घेर लेते हैं और उसकी मौत हो जाती है।

इस घटना के बाद शबरीश के परिवार ने उसके 6 दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस इन 6 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।