लड़का सूटकेस में छुपा कर कॉलेज हॉस्टल में ले जा रहा था अपनी गर्लफ्रेंड को फिर मचा बवाल, वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर सोनीपत में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो समय वायरल हो…

n65997874317444452407912042128378dd0cb1b0955cf1aad18523ff8d06062f902c7f3d49a041879305aa

दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर सोनीपत में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो समय वायरल हो रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि कॉलेज हॉस्टल में स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद करके ले जा रहा था। इसके बाद सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया।

लड़की के मुंह से एक बार चीख निकल गई जिसे गार्ड्स ने सुन लिया और प्लान फेल हो गया।


वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स मिलकर सूटकेस को खोल रहे हैं वहां खड़े कुछ अन्य स्टूडेंट यह सब कुछ वीडियो में रिकॉर्ड कर रहे हैं। यह देखकर सभी हैरान है कि भीतर से एक लड़की निकलती है।

यह घटना सोनीपत की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि सूटकेस से निकली लड़की इस यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी या नहीं।


बताया जा रहा है की लड़की तब पकड़ी गई जब एक जगह उसे झटका लगा और उसके मुंह से चीख निकल गई।सूटकेस में लड़की की आवाज को सुनकर गार्ड्स ने रोक लिया और खोलकर दिखाने को कहा।


यूनिवर्सिटी की तरफ से इस वीडियो को लेकर अभी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है।


एक यूजर ने कहा, ‘इन दिनों सूटकेस का इस्तेमाल कई तरीके से हो रहा है। खैर, मुझे आइडिया अच्छा लगा। हालांकि, इसे आजमाने की मेरी उम्र निकल चुकी।’ एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, ‘ऐसा एक बार हमारे हॉस्टल में भी हो चुका है।’