मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को चिता पर लिटाया था। तभी अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जैसे ही मधुमक्खियों ने अटैक किया अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। शव को चिता पर छोड़ मधुमक्खियों के हमले के कारण लोगों को भागना पड़ा।
पुलिस के अनुसार मधुमक्खियों के हमले के बाद परिजनों ने पीपीई किट पहनकर उनका अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होते ही मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। महाराष्ट्र के भववाडी तालुका के तिथावली गांव में 70 वर्षीय एक किसान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 13 जून को परिजन और कुछ स्थानीय लोग पहुंचे थे तभी मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद पीपीई कीट पहनकर चिता को मुखाग्नि दी गई।