यहां सड़क किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

नैनीताल जिले भीमताल स्थित हल्द्वानी भीमताल मुख्य मार्ग के बोराकून के समीप सड़क किनारे खाई में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जिससे क्षेत्र…

The body of an unknown woman was found on the roadside here, police is trying to identify her

नैनीताल जिले भीमताल स्थित हल्द्वानी भीमताल मुख्य मार्ग के बोराकून के समीप सड़क किनारे खाई में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

जिसको सूचना स्थानीय लोगों ने भीमताल पुलिस को जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे खाई में शव को देखा। शव को कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकला । उसके बाद उसे भीमताल अस्पताल लाया गया।

जहां से पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव नैनीताल भेजा जा रहा है फिलहाल यह शव महिला का बताया जा रहा है। अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि यह शव करीब 15 दिन खाई में पड़ा हुआ होगा।

वहीं पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। आसपास के क्षेत्र में सूचना दे दी गई है कि अज्ञात महिला का शव भीमताल खाई में मिला है ताकि शव की पहचान जल्द से जल्द हो सके।