अल्मोड़ा। भनोली तहसील के जिगोली तोली गांव में एक व्यक्ति की हत्या की खबर से गांव में सनसनी मच गई। मृतक का शव खेतों में बरामद हुआ। राजस्वपुलिस मामले की छानबीन कर रही है और एक रिस्तेदार का नाम इस घटना में सामने आ रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव के आनन्द बल्लभ बरेली में कार्यरत हैं और अपने गांव आए थे। मंगलवार को उनका शव एक खेत में मिला इसके बाद यह खबर तेजी से गांव और आसपास के क्षेत्रों में फैल गई। राजस्वपुलिस मौके पर पहुंच गई है। पता लगा है कि पारिवारिक रंजिश के चलते यह घटना हुई अब तक की जांच में पारिवारिक रिश्तेदार का नाम सामने आ रहा है राजस्व पुलिस उसकी तलाश कर रही है
घर के बाहर खेत में बरामद हुई अधेड़ की लाश,गांव में सनसनी, भनोली के इस गांव की है घटना
अल्मोड़ा। भनोली तहसील के जिगोली तोली गांव में एक व्यक्ति की हत्या की खबर से गांव में सनसनी मच गई। मृतक का शव खेतों में…