पेड़ से लटका मिला दिव्यांग का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

भगवानपुर थाना क्षेत्र में आम के बाग में युवक का शव मिला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक…

The body of a disabled person was found hanging from a tree, police investigating whether it was murder or suicide

भगवानपुर थाना क्षेत्र में आम के बाग में युवक का शव मिला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक मूक बधिर था। जिसका शव पेड़ पर लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।

वही इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। जिसके बाद भगवानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर गांव के पास आम के बगीचे में एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। कुछ ही देर में बाग में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान पुत्र फैयाज समीर (उम्र 25 वर्ष) निवासी मोहितपुर, भगवानपुर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक मूक बधिर यानी गूंगा और बहरा था, जो काफी समय से अपनी मां के साथ भगवानपुर में रह रहा था। युवक भगवानपुर में ही किसी शख्स की दुकान पर काम करता था।


वहीं बताया जा रहा है कि युवक की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। हालांकि, आसपास के लोगों का कहना है कि वो पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था। घटना की जानकारी आनन-फानन में भगवानपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद भगवानपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक की डेड बॉडी को नीचे उतारा गया।

पुलिस ने मौके पर घटना की जानकारी जुटाई और शव कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस ने हत्या या आत्महत्या वाले एंगल पर जांच शुरू कर दी है। भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल, सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।